Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को मुफ्त टीका लगे : चव्हाण

Posted at: Mar 2 2021 7:15PM
thumb

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीन खुराक के लिए लोगों से 250 रुपये वसूलने के केंद्र के कदम पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को मुफ्त टीका लगाया जाना चाहिए। 

चव्हाण ने मांग की कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सभी लाभार्थियों को मुफ्त कोविड-19 टीका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है बजटीय घोषणाओं और भारत के कोविड-19 वैक्सीन का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता होने के बावजूद मोदी सरकार आम आदमी की जेब खाली कर रही है। कल शुरू हुए टीकाकरण के दूसरे चरण में गंभीर बीमारी से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक तथा 60 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों को निर्धारित केन्द्रों पर 250 रुपये में टीका लगाया जा रहा है।

चव्हाण ने कहा कि पहले चरण में केंद्र सरकार ने 210 रुपये प्रति खुराक के हिसाब से टीके की 1.65 करोड़ खुराकें खरीदी थीं। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक फरवरी के भाषण के अनुसार बजट में टीकाकरण अभियान के लिए 35,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस राशि के हिसाब से 1.50 अरब से अधिक टीके की खुराक 210 रुपये की लागत पर खरीद की जा सकती है।’’ 

उन्होंने सवाल किया ये 1.50 अरब खुराक देश की वयस्क आबादी के 75 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा सकता है और इसलिए यदि बजटीय प्रावधान किए गए हैं, तो 250 रुपये शुल्क क्यों लिया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका, ब्रिटेन या कनाडा जैसे बड़े देश अपने नागरिकों को बीमा योजनाओं के जरिए या बजटीय प्रावधानों के तहत मुफ्त टीके उपलब्ध करा रहे हैं।’’