Wednesday, 08 May, 2024
dabang dunia

प्रदेश

गुजरात में पिछले दो साल में 200 करोड़ से अधिक की शराब जब्त, लॉकडाउन में भी रही रेलम-छेल

Posted at: Mar 3 2021 2:33PM
thumb

गांधीनगर। गुजरात में पूर्ण शराबबंदी को धत्ता बताते हुए शराब तस्कर सक्रिय रहे हैं और  पिछले दो साल में 200 करोड़ रुपए से अधिक की शराब जÞब्त की गयी है। विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नोत्तरी के दौरान राज्य सरकार ने आज एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि अपने गठन के समय से ही शराब बंदी लागू करने वाले इस राज्य में पिछले दो साल में 198.30 करोड़ की विदेशी शराब, कÞरीब चार करोड़ की देसी दारू, 13 करोड़ से अधिक की बीयर  बरामद की गयी है। इतना ही नहीं कोरोना जनित 67 दिन के लॉकडाउन के दौरान पिछले साल वर्ष 2019 की इसी अवधि की तुलना में अधिक शराब जब्त की गयी थी। पिछले दो साल में 68 करोड़ रुपए से अधिक की अफीम, गांजा, चरस आदि अन्य नशीली वस्तुएं भी जब्त हुई हैं।