Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

सोना 9000 रुपये मिल रहा है सस्ता! आज फिर आई सोने की कीमत में गिरावट

Posted at: Apr 20 2021 1:09PM
thumb

मुंबई। सोने और चांदी की कीमतें बीते हफ्ते की तेजी इस हफ्ते भी जारी रही। हालांकि सोना सोमवार को मामूली बदलाव के साथ बंद हुआ। भाव अब भी 47200 के ऊपर हैं। चांदी में हालांकि सोमवार को 300 रुपये की नरमी दिखाई दी। 
 
MCX Gold: सोमवार को MCX पर सोने का जून वायदा महज 60 रुपये ऊपर बंद हुआ, लेकिन इंट्रा डे में सोने ने 47850 रुपये प्रति 10 ग्राम का लेवल छुआ था और 47280 तक फिसला भी था। यानी 550 रुपये की रेंज में ट्रेडिंग देखने को मिली। आज सोना हल्की गिरावट के साथ कारोबार करता दिख रहा है। इसमें 140 रुपये की कमजोरी है और ये 47250 रुपये की रेंज में आ गया है। पिछले हफ्ते मंगलवार से तुलना करें तो सोना हफ्ते भर में 275 रुपये महंगा है।