Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

मजबूत शुरुआत के बाद भी सेंसेक्स 47,438.50 अंक तक लुढ़का

Posted at: Apr 20 2021 5:32PM
thumb

मुम्‍बई। सेंसेक्स की शुरुआत 523.62 अंक की मजबूती के साथ 48,473.04 अंक पर हुई। आरंभ में ही यह 48,478.34 अंक तक चढ़ा। दोपहर तक यह हरे निशान में बना रहा हालांकि इसकी तेजी धीरे—धीरे कम होती गई। दोपहर बाद सेंसेक्स लाल निशान में चला गया और कारोबार की समाप्ति से पहले 47,438.50 अंक तक लुढ़क गया। आखिरकार गत दिवस की तुलना में 0.51 प्रतिशत नीचे 47,705.80 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 3,049 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,645 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,232 के गिरावट में रहे जबकि शेष 172 कंपनियों के शेयर अंत में अपरिवर्तित बंद हुये।

निफ्टी 167.45 अंक चढ़कर 14,526.70 अंक पर खुला। यह उपर 14,526.95 अंक और नीचे 14,207.30 अंक तक गया। अंत में 0.44 प्रतिशत लुढ़ककर 14,296.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 23 कंपनियों के शेयरों में तेजी और शेष 27 में गिरावट देखी गई। बीएसई के समूहों में आईटी का सूचकांक सबसे अधिक 1.05 प्रतिशत टूटा जबकि स्वास्थ्य समूह में 1.22 प्रतिशत की तेजी रही। सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक का शेयर 4.70 प्रतिशत, एलसीएल टेक्नोलॉजीज का 3.56 प्रतिशत, एचडीएफसी का 3.16, टेक मंहिंद्रा का 1.67, एचडीएफसी बैंक का 1.50, हिंदुस्तान यूनिलिवर का 1.36 और आईटीसी का एक प्रतिशत टूट गया। इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक मंहिंद्रा बैंक, ओएनजीसी, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और नेस्ले इंडिया के शेयर भी गिरावट में रहे।
 
बजाज फिनसर्व में 3.70 फीसदी, डॉ. रेड्डीज लैब में 3.69, बजाज फाइनेंस में 2.95, बजाज ऑटो में 2.02, मंहिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.97, मारुति सुजुकी में 1.95, एलएंडटी और इंडसइंड बैंक दोनों में 1.58 तथा पावरग्रिड में 1.27 फीसदी की तेजी रही।