Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

घरेलू स्तर पर वायदा बाजार में सोने-चांदी के दाम बढ़े

Posted at: Apr 20 2021 5:50PM
thumb

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में मजबूती के बीच घरेलू स्तर पर वायदा बाजार में सोना 0.35 प्रतिशत और चांदी 0.75 प्रतिशत के करीब महंगी हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 3.45 डॉलर चमककर फिसलकर 1774.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा 3.70 डॉलर की बढ़त के साथ 1774.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 0.17 डॉलर चढ़कर 25.98 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

घरेलू स्तर पर एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 168 रुपये यानी 0.35 प्रतिशत मजबूत होकर 47,561 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 151 रुपये चढ़कर 47,235 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। इस दौरान चांदी 515 रुपये यानी 0.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ 68,839 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 505 रुपये की बढ़त के साथ 68,813 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।