Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

भारतीय रुपया फिर कमजोर हुआ

Posted at: Apr 20 2021 6:01PM
thumb

मुंबई। बैंकों की डॉलर लिवाली से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज एक पैसे मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 74.88 रुपये का बिका। रुपया पिछले दिवस 52 पैसे लुढ़ककर 74.87 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। भारतीय मुद्रा में आरंभ में तेजी रही। यह 21 पैसे की मजबूती के साथ 74.66 रुपये प्रति डॉलर पर खुली और 74.64 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हुई। घरेलू शेयर बाजारों में भी सुबह रही तेजी से रुपये को लेकर धारणा मजबूत रही। बाद में बैंकों ने डॉलर की लिवाली बढ़ा दी। इससे रुपया कमजोर हो गया। बीच कारोबार में यह 74.98 रुपये प्रति डॉलर तक टूट गया था। अंत में यह 74.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।