Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

आयुर्वेद विभाग द्वारा बीकानेर में होगा नि:शुल्क काढ़ा वितरण

Posted at: Apr 22 2021 6:16PM
thumb

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में आयुर्वेद विभाग द्वारा नगर निगम मेयर सुशीला कंवर की पहल कोरोना रोकथाम एवं स्वास्थ्य संवर्धन हेतु पार्षदों एवं निगम कार्मिकों के लिए निरूशुल्क काढ़ा (क्वाथ) वितरण किया गया। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया की यह काढ़ा स्वाद में भी अच्छा है तथा बच्चे भी इसे पी सकते हैं। काढ़ा पीने से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जो की कोरोना से बचाव में कारगर साबित होती है। मास्क  का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, सार्वजनिक स्थानों पर थूकें नहीं तथा अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। निगम कार्मिक प्रथम पंक्ति में रोज शहर की स्वच्छता के लिए मुस्तैद हैं, ऐसे में जरूरी है की कार्मिक भी इस महामारी से बचे रहें। इसी उद्देश्य से यह नि:शुल्क काढ़ा वितरण कैंप रखा गया है।