Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

भोपाल में 24 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

Posted at: May 16 2021 6:00PM
thumb

भोपाल। भोपाल में कोरोना की दूसरी लहर के भयानक प्रकोप को रोकने के लिए पिछले माह के दूसरे सप्ताह से जारी कोरोना कर्फ्यू की अवधि को अब 24 मई की सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए आज इस संबंध में आदेश जारी किया। पूर्व में जारी आदेश में भोपाल नगर निगम क्षेत्र और बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में 17 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया था।
 
इसकी अवधि 24 मई को प्रात: 6 बजे तक बढ़ाई गई है। जिले में कोरोना कर्फ्यू 12 अप्रैल से एक सप्ताह के लिए लगाया गया था। इसके बाद जिला क्राइसिस समूह की बैठक में स्थिति की समीक्षा के बाद प्रत्येक सप्ताह इसे बढ़ाया जा रहा है। जिले में पहले की तुलना में कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं, लेकिन स्थितियां नियंत्रित करने के लिए अब भी सख्त कदम प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे हैं।