Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

दवा गोदाम में लगी भीषण आग, यहां रखे थे ब्लैक फंगस में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन

Posted at: May 16 2021 7:08PM
thumb

इंदौर। शहर में कोरोना से तबाही और ब्लैक फंगस के डर के बीच दवा गोदाम में भीषण आग लग गई। इस गोदाम में काफी दवाइयां और वैक्सीन जलकर खाक हो गईं। इसी गोदाम में ब्लैक फंगस बीमारी में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन भी थे। हालांकि दावा किया जा रहा है कि इंजेक्शन को बचा लिया गया है।

इंदौर में आगजनी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ ऐसा ही मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के एसआर कंपाउंड स्थित भारत सिरमस एंड वैक्सीन लिमिटेड के गोदाम में देखने को मिला। यहां अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते गोदाम में रखी दवाओं और वैक्सीन को चपेट में ले लिया। 

गनीमत रही कि सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां समय पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका। वहीं ब्लैक फंगस नामक बीमारी में इस्तेमाल होने वाली वैक्सीन भी गोडाउन में मौजूद थी। हालांकि इन इंजेक्शन को समय रहते वहां से निकाल लिया गया था। गोदाम में लाखों रुपए की वैक्सीन और दवाएं जलकर खाक हो गई हैं।