Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

मेरठ मंडल में लगाए जाएंगे 35 नए आक्सीजन प्लांट: योगी

Posted at: May 16 2021 7:09PM
thumb

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्­यनाथ ने रविवार को कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ समेत आस पास के जिलों में 35 नये आक्सीजन संयंत्र लगाने के साथ ही अन्य आवश्यक सुविधाएं भी दी जाएंगी। योगी ने आज यहां पुलिस कर्मियों के लिए बने कोविड अस्पताल का उद्घाटन  करने और कलेक्ट्रेट स्थित कोविड कमांड कंट्रोल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ी जा रही और ट्रेस टेस्ट ट्रीट पर ध्यान दिया जा रहा। इसी के मद्देनजर मेरठ और आस पास के जिलों में 35 नये आक्‍­सीजन संयंत्र लगाने की तैयारी भी की जा रही है, जिससे आने वाले समय में आक्‍­सीजन की कमी नहीं होगी। उन्होने कहा कि पिछले दो सप्ताह में पौने दो लाख सक्रिय मामले कम हुए हैं। प्रदेश में पहला संक्रमण का मामला आने पर प्रदेश में टेस्‍­ट की सुविधा नहीं थी लेकिन आज 2.5 से 3 लाख तक टेस्‍­ट किये जा सकते हैं। साथ अस्पतालों में बैड की संख्या भी जरूरत के हिसाब से बढ़ाई गई है। योगी ने कहा कि प्रदेश में तीसरी लहर से लड़ने के लिये डाक्‍­टरों की भी समितियां बनाई गई है और प्रदेश के 12 हजार ग्रामीण क्षेत्र में निगरानी समितियां बनाई गई है। उन्होंने बताया कि 15 करोड़ अंत्­योदय कार्ड धारकों को मुफ्त राशन देने का कार्य आगे बढ़ाया गया है। रिक्शा चालक, ई रिक्शा चालक व लेबर ग्रुप के लोगों को भरण पोषण देने की व्यवस्था बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि ब्­लैक फंगस से निपटने के लिए संकट प्रबंधन समूह का गठन किया गया है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने की अपील की।