Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

सुलतानपुर में पुलिस पर दोबारा हमला, प्राथमिकी दर्ज

Posted at: May 16 2021 7:30PM
thumb

सुलतानपुर। उत्तर-प्रदेश के सुलतानपुर जिले में दो दिन में दूसरी बार पुलिस पर हमला करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने रविवार को बताया कि ट्रामा सेन्टर सुलतानपुर में बने एल-2 हॉस्पिटल में कोविड-19 संक्रमित महिला उर्मिला देवी की मृत्यु हो गई थी, जिसका शव एम्बुलेन्स के माध्यम से नटौलिया गांव लाया गया। शांति व सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिग कांस्टेबिल हरीश चौधरी व होमगार्ड शहबुद्दीन की ड्यूटी लगाई गयी थी। शव को गांव में छोड़ने के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी वापस आ रहे थे तभी गांव के 3-4 व्यक्ति टेम्पों से लकड़ी ले जा रहे थे। वे लोग पुलिस वालों को देखकर गाली देने लगे, जिसपर दोनों पक्षों में कहा-सुनी व हाथापाई हुई। सिपाही हरीश चौधरी की तहरीर पर पुलिस टीम पर हमला करने वाले चार नामजद व एक ज्ञात के विरुद्ध थाना लम्भुआ पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को थाना धम्मौर अन्तर्गत भाई सराय सड़क पर बुलेरो सवार एक व्यक्ति से अरमान नामक युवक अपने दो साथियो के साथ मारपीट कर रहा था। हेड कांस्टेबिल देव प्रकाश दुबे के टोकने पर तीनो वहां से चले गये तथा थोड़ी देर बाद अपने अन्य साथियो के साथ आये तथा सिपाही देव प्रकाश दुबे के साथ मारपीट की।