Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भेंट किए सौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Posted at: May 17 2021 1:41PM
thumb

जयपुर। विश्व स्वास्थ्य संगठन की जयपुर इकाई ने आज चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को आज ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए। संगन ने डा शर्मा के राजकीय आवास पर यह कंसंट्रेटर भेंट किए। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। निजी एवं अन्य संस्थाओं के द्वारा सीएसआर के जरिए मिल रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से भी काफी मदद मिल रही है।
 
उन्होंने महामारी के इस दौर में सहयोग के लिए डब्ल्यूएचओ का आभार जताया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग 15 करोड़ रुपए मूल्य के ये कंसंट्रेटर जर्मनी निर्मित हैं। उन्होंने बताया कि आठ लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन जनरेट करने वाले कंसंट्रेटर को जरूरत के अनुसार 10 लीटर प्रतिमिनट तक तक बढ़ाया जा सकता है। इस मौके पर जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ. केके शर्मा तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।