Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

बॉलीवुड

Indian Idol: रिएलिटी शो से क्यों दूर हुए सोनू निगम, अब खुद किया खुलासा

Posted at: Jul 31 2021 5:41PM
thumb

नई दिल्ली: सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन-12 के ग्रैंड फिनाले की उलटी गिनटी शुरू हो गई है और इसके साथ ही विनर ट्रॉफी को लेकर कंटेस्टेंट की धड़कनें भी बढ़ने लगी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन आइडल-12 का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को टेलीकास्ट होगा और इस महा-एपिसोड में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। 

वहीं, शो के कंटेस्टेंट और जजों को लेकर उठे विवाद भी लगातार जारी हैं। हाल ही में दिग्गज बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम भी इंडियन आइडल को लेकर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहे। इस बीच अब सोनू निगम ने उन सवालों पर चुप्पी तोड़ी है, जिनमें पूछा जा रहा था कि पिछले काफी समय से वो सिंगिंग रिएलिटी शो से दूर क्यों हैं?

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में सोनू निगम ने इन सवालों पर कहा, 'आज, जिस तरह के रिएलिटी शो हैं, उनमें शामिल होने के लिए मेरी अंतर-आत्मा मुझे इजाजत नहीं देती। मैं बहुत स्पष्ट बोलने वाला इंसान हूं। कोई मुझे यह नहीं बता सकता कि रिएलिटी शो में मुझे किस तरह का व्यवहार करना है। मान लीजिए, मैं वो सब करूं, जो रिएलिटी शो में मुझसे करने के लिए कहा जाए, लेकिन क्या वास्तव में मुझे उन चीजों को करने में मजा आएगा, जो मैं दिल से नहीं करना चाहता?'

सोनू निगम ने आगे कहा, 'मैं पश्चिम बंगाल में स्टार जलसा पर एक रिएलिटी शो 'सुपर सिंगर' को जज कर रहा हूं। मुझे लगता है कि ये मेरी पसंद का शो है। इस शो में कौशिकी चक्रवर्ती और कुमार सानू जैसे दिग्गज कलाकार तो हैं ही, साथ में एक अच्छा माहौल भी है। मैं उस शो में अच्छा महसूस कर रहा हूं और उम्मीद है कि वो लोग मुझसे ऐसा नाटक करने के लिए नहीं कहेंगे। और, अगर वो ऐसा कहते हैं, तो फिर हम देखेंगे।'

इससे पहले सोनू निगम ने इंडियन आइडल के जजों पर भी निशाना साधा था। दरअसल सोनू निगम ने कहा कि रिएलिटी शो के जजों को हर वक्त ही कंटेस्टेंट की तारीफ करने से बचना चाहिए। ईटी टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोनू निगम ने कहा, 'अगर हम हमेशा वाह-वाह ही करेंगे तो कैसे चलेगा। शो में जजों के तौर पर हमारी जिम्मेदारी ये है कि हम पूरी ईमानदारी से कंटेस्टेंट को उसका फीडबैक दें, ताकि अगर उसकी सिंगिंग में कोई कमी है, तो वो उसमें सुधार कर सकें। हम वहां कंटेस्टेंट को कुछ सिखाने के लिए हैं, केवल तारीफ करने के लिए नहीं।'