Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

सोना-चांदी: पीली धातु में 31 रुपये की मामूली गिरावट, 66 हजार के पार चांदी की कीमत

Posted at: Aug 3 2021 7:40PM
thumb

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने की कीमत में मामूली गिरावट आई। आज सोना 31 रुपये गिरकर 46,891 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, पिछले सत्र में 24 कैरेट सोने का दाम 46,922 रुपये प्रति 10 ग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपये में आई तेजी से कीमत प्रभावित हुआ।

372 रुपये सस्ती हुई चांदी

चांदी की बात करें, तो इस दौरान चांदी में 372 रुपये की गिरावट आई और इसकी कीमत 66,072 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 66,444 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1,810 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी का दाम 25.34 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था।

क्या है स्वर्ण ईटीएफ ? स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमत पर आधारित होते हैं और उसके दाम में आने वाली घट-बढ़ पर ही इसका दाम भी घटता बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।

सोने का सबसे बड़ा आयातक देश है भारत

मालूम हो कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोने का आयातक देश है। मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए सोने का आयात किया जाता है। मात्रा के हिसाब से भारत सालाना 800 से 900 टन सोने का आयात करता है। अमेरिका और चीन के बाजार में सुधार आने से भारतीय हीरा उद्योग में इस साल 20 फीसदी निर्यात बढ़ने का अनुमान है।

देश की सोने की मांग बीते साल यानी 2020 में 35 फीसदी से अधिक घटकर 446.4 टन रह गई। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। डब्ल्यूजीसी की 2020 की सोने की मांग के रुख पर रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन और बहुमूल्य धातुओं के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने के बीच सोने की मांग में गिरावट आई।