Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

विदेश

T20 क्रिकेट के महान खिलाड़ी ने खेला अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच

Posted at: Aug 4 2021 5:42PM
thumb

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज की टीम जब मेहमान टीम पाकिस्तान के खिलाफ 4th T20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी तो इससे पहले टॉस के दौरान कैरेबियाई टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड ने जानकारी दे दी थी कि उनकी टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का ये आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच वेस्टइंडीज की सरजमीं पर है। T20 क्रिकेट का ये महान खिलाड़ी शायद ICC T20 विश्व कप 2021 के बाद संन्यास लेने जा रहा है। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच चार मैचों की T20 सीरीज का आयोजन हुआ।
 
हालांकि, इस सीरीज का एक ही मुकाबला पूरा हो पाया, क्योंकि तीन मैच बारिश में धुल गए। यहां तक कि सीरीज शुरू में पांच मैचों की थी, लेकिन बाद में इसे चार मैचों की कर दिया गया और चार मैचों में से तीन मैच बारिश में धुल गए। इस तरह कैरेबियाई टीम के उन फैंस को सबसे ज्यादा निराश हाथ लगी होगी, जो ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को आखिरी मैच खेलते हुए नहीं देख पाई। 4th T20 इंटरनेशनल मैच से पहले कैरेबियाई टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड ने कहा था, "अपनी प्रतिभा दिखाने का एक और मौका हमारे पास है। हम T20 विश्व कप से पहले एक आखिरी बार करना चाहते हैं। ब्रावो, गेल जैसे खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज क्रिकेट को काफी कुछ दिया है। ब्रावो के लिए घर में वेस्टइंडीज के रंग में खेलने का आखिरी मौका। क्रिस ने कहा है कि वह 45 या शायद 333 साल की उम्र तक खेलेंगे।
 
ड्वेन ब्रावो को अपनी सरजमीं पर अपने आखिरी टी20 मैच में न तो गेंदबाजी करने का मौका मिला और न ही बल्लेबाजी में बारी आई, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 3 ओवर में 30 रन बना लिए थे और फिर बारिश ने खेल में खलल डाला और मुकाबला शुरू ही नहीं हो सका। ब्रावो ने 86 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1229 रन बनाए हैं और 76 विकेट चटकाए हैं। पोलार्ड के बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि UAE और ओमान की सरजमीं पर होने वाला ICC T20 विश्व ड्वेन ब्रावो का आखिरी टूर्नामेंट होगा और जो मैच वेस्टइंडीज का आखिरी होगा। वहीं, मैच ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का भी इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी मैच होगा। टी20 क्रिकेट के इस दिग्गज ऑलराउंडर का तारीफ पूर्व दिग्गज कैरेबियाई खिलाड़ी इयान बिशप ने भी की है। उन्होंने कहा है कि मैं किसी को यूं ही महान नहीं बोलता। मैंने टेस्ट में महान खिलाड़ी देखें हैं और वनडे क्रिकेट में भी महान खिलाड़ी देखे हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट के महान खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो हैं।