Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

खेल

पहले दिन के खेल की समाप्ति तक भारत 21 पर शून्य

Posted at: Aug 5 2021 12:24PM
thumb

नॉटिंघम। अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और क्लास खिलाड़ी लोकेश राहुल की समझदारी वाली पारी की बदौलत भारत ने यहां बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पहले दिन शानदार शुरुआत करते हुए खेल की समाप्ति तक एक भी विकेट न गंवाते हुए 21 रन बनाए। भारतीय टीम इंग्लैंड से अभी 162 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक रोहित और राहुल दोनों नौ रन पर नाबाद रहे। इससे पहले इंग्लैंड ने दिन के तीसरे और आखिरी सत्र में अपने शेष छह विकेट महज 45 रन पर गंवा दिए।
 
इंग्लैंड ने इस सत्र की शुरुआत चार विकेट पर 138 रन से की, लेकिन इस सत्र में लगातार एक के बाद एक विकेट गंवाते हुए इंग्लैंड की टीम 65.4 ओवरों में 183 रन पर ऑल आउट हो गई।  एक बार फिर कप्तान जो रुट बल्ले से अच्छे दिखे और उन्होंने इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 108 गेंदों में 64 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 46 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी ने 28 रन पर तीन और शार्दुल ठाकुर ने 41 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को भी एक विकेट मिला।