Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

Vaccine को लेकर CM ममता बनर्जी ने PM मोदी से कीया ये आग्राह

Posted at: Aug 5 2021 7:47PM
thumb

नई दिल्ली। कोविड़ संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए CM ममता बनर्जी ने Global Advisory Board की बैठक की। Meeting के बाद पश्चिम बंगाल की CM ने कहा कि इस साल के अंत में दुर्गा पूजा की छुट्टियों के बाद एक-एक दिन के अंतराल पर फिर से स्कूल-कॉलेजों को खोलने पर विचार करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि दूसरे राज्यों से वापस आए प्रवासी कामगारों को हमने काम दिया है और उन्हें मुफ्त राशन दिया है। इस मीटिंग में नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी भी मौजूद थे। CM ममता बनर्जी ने आगे कहा कि UP, गुजरात, कर्नाटक को पर्याप्त मात्रा में Covid Vaccine मिले हैं। मैं लोगों में भेदभाव नहीं करता हूं। जनसंख्या के घनत्व के मुताबिक पश्चिम बंगाल को टीके कम मिले हैं, बड़ी संख्या में लोग कतार में खड़े हैं। मैं केंद्र और PM मोदी से आग्राह करती हूं कि राज्यों के बीच भेदभाव न करें। 
 
नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि केंद्र राज्यों को टीकों की आपूर्ति करने में सक्षम नहीं है। अगर पर्याप्त मात्रा में टीके मिले होते तो ये दावे नहीं उठते। पिछले दिनों CM ममता बनर्जी ने PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान भी Covid Vaccine की कमी का मुद्दा उठाया था। बैठक के बाद CM ममता ने मीडिया को इसकी जानकारी दी थी। पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड़ के 826 नए केस सामने आए हैं, जबकि 10 मरीजों की कोविड से मौत हो गई है। अब तक राज्य में कोविड़ के 15,30,850 मामलों की पुष्टि हुई है और 18,180 लोगों की मौत हुई है।