Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

राजगढ़ में लगातार बारिश से फसलें हो रही प्रभावित

Posted at: Aug 5 2021 10:04PM
thumb

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक पखवाड़े से भी अधिक समय से शुरू हुआ बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बारिश के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं अब फसलों के प्रभावित होने का संकट गहरा गया है।
जिले में इस समय अनवरत बारिश से फसलों पर खतरा मंडराने लगा है। खेतों में पानी का भराव होने से फसल गलना शुरू हो गई है। पिछले करीब एक पखवाड़े से हो रही झमाझम बारिश अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है। खेतों में जमा रहने वाला पानी फसलों के लिए नुकसानदायक बन रहा है। अधिकांश जगहों पर खेतों में काफी पानी का भराव बना हुआ है। इन हालातों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
जिले के ग्राम लोधीपुरा निवासी कृषक रामबगस शिवहरे, प्रभुलाल नागर पीपलहेला, ग्राम बाबल्दी निवासी बनवारी नागर सहित किसानों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश नुकसान दायक है। मौसम विभाग के अनुसार जिले की कुल औसत बारिश आज तक 625 मिमी हो चुकी है, जबकि गत वर्ष आज तक 325.8 मिमी ही बारिश हो सकी थी। इस तरह गत वर्ष की तुलना में बारिश का आंकड़ा दोगुना के आसपास जा पहुंचा है।