Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

देश

इंडिया-पाक के मैच से पहले गहराया संकट, जानिए- BCCI ने क्या दिया बयान

Posted at: Oct 18 2021 7:31PM
thumb

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को T20 World Cup कप का रोमांचक मैच खेला जाना है।लेकिन इससे पहले दोनों देशों के मौजूदा हालात को देखते हुए भारत को पाकिस्तान से मैच नहीं खेलने की मांग उठ रही है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में हुई हत्याओं की कड़ी निंदा करते हैं।आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।जहां तक मैच  का सवाल है, ICC की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के तहत आप किसी के खिलाफ खेलने से मना नहीं कर सकते।आपको आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट में खेलना है।

एक तरफ क्रिकेट फैंस दोनो देशों के बीच होने वाले मैच को लेकर उत्साहित हैं। तो वहीं दूसरी ओर मैच को लेकर संकट गहराता जा रहा है।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पहले ही मैच नहीं होने को लेकर वकालत की। इसके बाद बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने भी भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कड़ा संदेश देना जरूरी है, इसलिए मुझे लगता है कि आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को रद्द कर देना चाहिए। पाक को कड़ा संदेश मिले कि अगर वे आतंकवाद का समर्थन करते रहे तो भारत किसी भी मामले में उनके साथ खड़ा नहीं होगा। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही आतंकवादी गतिविधियों को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी घटनाओं के बीच टी-20 वर्ल्ड कप पर भारत सरकार को विचार करना चाहिए। जब रिश्ते ही अच्छे नहीं तो मैच कराने का क्या फायदा है?  ऐसे में देखना होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा, याफिर नहीं।