Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

देश

रोहित-विराट से नहीं, इस बल्लेबाज हैं पाक को सबसे बड़ा खतरा

Posted at: Oct 22 2021 12:08PM
thumb

नई दिल्‍ली। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने T20 World Cup से पहले वार्म-अप मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को पटखनी दी। अब क्रिकेट फैंस की नजरें भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्तूबर को खेले जाने वाले मुकाबले पर हैं। क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि भारत ने जिस तरह का प्रदर्शन अभ्यास मैचों में किया उसी तरह से धमाकेदार अंदाज में पाकिस्तान को हराए। दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में ज्यादातर सबकी निगाहें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी हैं। लेकिन पाकिस्तान के बैटिंग कोच मैथ्यू हेडन टीम इंडिया के केएल राहुल को सबसे बड़ा खतरा मान रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते हुए पाकिस्तान के बैटिेंग कोच मैथ्यू हेडन ने कहा, मैंने केएल राहुल को उभरते हुए देखा है, वह T20 World Cup में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं।. हेडन ने आगे कहा, मैंने उनको एक लड़के के तौर पर बड़ा होते हुए देखा, मैंने छोटे फॉर्मेट में उनके दबबदे को देखा है, मैंने पंत जैसे खिलाड़ी को भी देखा है जिनका खेल के प्रति कमाल का रवैया है जिस तरह उन्होंने गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किए हैं। मौजूदा समय में केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं। अभ्यास मैच के दौरान उनके बल्ले ने खूब रन उगले। इंग्लैंड के विरुद्ध उन्होंने 51 रनों की पारी खेली जबकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह 39 रन बनाने में सफल रहे।
 
T20 World Cup में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक पांच मैच खेले गए हैं जिनमें चार मैच टीम इंडिया ने जीते और एक मुकाबला टाई रहा। इस टाई रहे मैच को बॉल आउट में भारत ने अपने नाम किया था। कुल मिलाकर भारत T20 World Cup में पाकिस्तान से 5-0 से आगे है। पड़ोसी देश को किसी भी फॉर्मेट के विश्व कप मैच में भारत के खिलाफ पहली जीत का इंतजार है। वहीं, जिस तरह से केएल राहुल ने IPL से लेकर अभ्यास मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया उसे देखते हुए वह 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं।