Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

देश

वेदांता ने 6,000 करोड़ रु. जुटाने के लिए शेयरों को रखा गिरवी

Posted at: Nov 27 2021 4:49PM
thumb

नई दिल्ली। वेदांता लिमिटेड की प्रवर्तक कंपनियों ने कंपनी के अपने शेयर गिरवी रखकर 80 करोड़ डॉलर (करीब 6,000 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। कंपनी ने बताया कि उसकी प्रवर्तक कंपनियों ने धन जुटाने के लिए तीन समझौतों के तहत वेदांता में अपनी 242.26 करोड़ या 65.18 प्रतिशत हिस्सेदारी को गिरवी रखवाया है। वेदांता के अनुसार पहले वित्तपोषण समझौते में ट्विन स्टार होल्डिंग्स लिमिटेड ने 40 करोड़ डॉलर की कुल राशि के लिए लंदन के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ एक समझौता किया है।
 
वहीं दूसरे समझौते में वेदांता नीदरलैंड इन्वेस्टमेंट्स बीवी ने लंदन के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से 15 करोड़ डॉलर हासिल किए। इसके अलावा वेदांता रिसोर्सेज ने तीसरे समझौते में हांगकांग के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से 25 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।