Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

देश

Share Market: GDP के मजबूत आंकड़ों से सेंसेक्स-निफ्टी को लगे पंख

Posted at: Dec 1 2021 4:27PM
thumb

मुंबई। कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर के उम्मीद से बेहतर आंकड़े से निवेशकों को बल मिला और उनकी चौतरफा लिवाली से आज सेंसेक्स और निफ्टी पिछले दिवस की गिरावट से उबरते हुए एक प्रतिशत से अधिक की तेजी पर रहे। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौट आयी है क्योंकि वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में दश की जीडीपी 8.4 प्रतिशत की गति से बढ़ी है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसमें 7.4 प्रतिशत का संकुचन आया था। साथ ही अक्टूबर में बुनियादी उद्योगों की उत्पादन वृद्धि दर भी मजबूत 7.5 प्रतिशत रहने से उत्साहित निवेशकों ने शेयर बाजार में जमकर लिवाली की।
 
इससे बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 619.92 अंक की छलांग लगाकर 57,684.79 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 183.70 अंक उछलकर 17,166.90 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली हुई। मिडकैप 247.08 अंक चढ़कर 24,934.68 अंक और स्मॉलकैप 76.46 अंक बढ़कर 28,013.77 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3392 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1909 में लिवाली जबकि 1347 में बिकवाली हुई वहीं 136 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 35 कंपनियों में तेजी जबकि 14 में गिरावट रही वहीं एक का भाव स्थिर रहा। वैश्विक बाजार में भी तेजी का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.30, जर्मनी का डैक्स 1.54, जापान का निक्केई 0.41, हांगकांग का हैंगसैंग 0.78 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.36 प्रतिशत चढ़ गया।
 
इस दौरान हेल्थकेयर, दूरसंचार और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समूह में 1.43 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 16 समूहों में लिवाली हुई। इस दौरान धातु 2.40, टेक 0.66 , रियल्टी 0.78, पावर 0.75, तेल एवं गैस 0.53, कैपिटल गुड्स 0.99, यूटिलिटीज 0.52, आईटी 0.72, बेसिक मैटैरियल्स 1.07, ऊर्जा 1.97, वित्त 1.43, इंडस्ट्रियल्स 1.35, ऑटो 1.47 और बैंकिंग समूह में 1.76 प्रतिशत की तेजी रही।