Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

देश

हेलीकॉप्टर क्रैश मामला: वायुसेना ने दिए जांच के आदेश, रक्षा मंत्री देंगे संसद में बयान

Posted at: Dec 8 2021 3:44PM
thumb

नई दिल्‍ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत मौजूद समेत उनके परिवार और स्टाफ के लोग मौजूद थे। वायुसेना ने इस क्रैश में जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संसद में बयान दे सकते हैं। सीनियर अफसरों ने उन्होंने इस बारे तमाम इनपुट लिए और संसद पहुंच गए हैं। राजनाथ सिंह ने इस हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपडेट करवाया है। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री घटनास्थल पर भी जाकर रिपोर्ट ले सकते हैं। तमिलनाडु के कोयंबटूर और सेलूर के बीच से गुजर रहे थे। तभी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।क जहां पर यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ वह पूरा इलाका काफी सुनसान और जंगल में स्थित है। ये Mi-17V5 हेलिकॉप्टर था, जिसमें सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे। इनमें से 9 की मौत हो गई है। जबकि तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। वहीं दो लोगों का अभी तक पता नहीं चला है। सीडीएस बिपिन रावत समेत घायल चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इस हेलीकॉप्टर क्रैश से तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। सूत्रों के मुताबिक हादसे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
हेलीकॉप्टर क्रैश तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में हुआ। हेलिकॉप्टर सुलुर के आर्मी बेस से निकला था। जनरल रावत को लेकर यह हेलीकॉप्टर वेलिंगटन सैन्य ठिकाने की ओर बढ़ रहा था। हेलीकॉप्टर में उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थीं। बिपिन रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे। इसके बाद उन्होंने 1 जनवरी 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का जिम्मा संभाला। वह भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) है।  इस मामले में रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक चल रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं। पूरी जानकारी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा और राज्यसभा में अपना बयान देंगे। रक्षा मंत्री ने वायुसेना चीफ सीआर चौधरी को घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन भी थोड़ी देर में कोयंबटूर रवाना होंगे। वहां से वह नीलगिरी जिले के लिए जाएंगे। इसी जगह पर सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था।