बॉलीवुड
Posted at: Jan 12 2022 7:00PM

नई दिल्ली। कृति सेनन बॉलीवुड की पसंदीदा कलाकारों में से एक हैl उनकी इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैl उन्होंने कई कलाकारों के साथ काम किया हैl हालांकि उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं भी चली हैl इनमें एक फिल्म राब्ता थीl इस फिल्म में उनके अलावा सुशांत सिंह राजपूत की अहम भूमिका थीl अब कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि फिल्म की खराब ओपनिंग के बाद उन्होंने दिनेश विजन और सुशांत सिंह राजपूत के साथ मिलाकर वाइन पी थीl उन्होंने कहा, 'फिल्म को खराब रिव्यू मिले थे और अच्छी ओपनिंग नहीं थीl इसके बाद हम तीनों ने एक बोतल वाइन पीने का मन बनाया और चर्चा करने का निर्णय लिया कि क्या गलती हुई हैl'
कृति सेनन ने यह भी कहा कि जब वह फिल्म 'राब्ता' की शूटिंग कर रही थी, तब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत और दिनेश को इस बारे में बताया था कि फिल्म में पिछले जन्म की बात ज्यादा उठकर नहीं आ रही हैl इसपर दोनों ने उनसे कहा, 'इसको कुछ नहीं पताl' कृति सेनन ने यह भी कहा, 'हमें यह स्वीकार करना पड़ा जो हुआ हैl हम दर्शकों के लिए फिल्म बनाते हैंl हम यह नहीं कह सकते कि उनको समझ में नहीं आईl अगर उनको समझ में नहीं आई तो यह हमारी गलती हैl हम यह नहीं कह सकते कि हम समय से आगे हैंl हम कहां फेल हुए यह हमें तय करना होता हैl'
कृति सेनन ने यह भी कहा कि वह एक मजेदार रात थीl 'हम सभी रो रहे थे कि फिल्म अच्छी नहीं कर रही हैl दिनेश ने हमें ड्रिंक्स के लिए बुलाया थाl उन्होंने कहा कि फ्लैशबैक सीन को लेकर समस्या हैl इसपर मैंने कहा, मैंने आप लोगों को बताया थाl' उन्होंने यह भी कहा कि कृति सेनन ने सुशांत सिंह राजपूत से फिल्मों की स्क्रिप्ट से नोट बनाना सीखा हैंl