Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

कांग्रेस के 17 विधायकों का टिकट कटना तय, CEC बैठक में CM के नाम पर चर्चा

Posted at: Jan 14 2022 11:09AM
thumb

चंडीगढ़। पंजाब में विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक हुई। जिसमें उम्‍मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। चुनाव समिति बैठक से पहले उम्मीदवारों के नाम के चयन को लेकर पंजाब कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की कई बैठकें हो चुकी हैं। पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट तैयार कर ली है। सूत्रों के मुताबिक लिस्ट में 30 विधायकों के नाम शामिल हैं। जिन्हें टिकट दिया जाएगा जबकि 17 विधायकों का टिकट कटना तय है। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस एक या दो दिन में पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर भी चर्चा हुई कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में गुरुवार को हुई

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया. सूत्रों ने कहा कि डिजिटल माध्यम से आयोजित बैठक में पार्टी के सभी उम्मीदवारों पर चर्चा हुई बता दें कि निर्वाचन आयोग ने पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। और पंजाब में विधान सभा की सभी 117 सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी