Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

CM योगी ने दलित परिवार के घर किया लंच: किसी के साथ भेदभाव नहीं किया

Posted at: Jan 14 2022 2:58PM
thumb

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे और दलित परिवार के साथ लंच किया. इस दौरान बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे। मकर संक्रांति के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दलित परिवार के घर पहुंचे और परिवार के साथ लंच किया। इस मौके पर सीएम योगी ने सबका साथ, सबका विकास का संदेश दिया। गोरखपुर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 5 साल में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया है। और दलितों को भी योजना से लाभ मिला है। दलित के घर लंच के बाद सीएम योगी ने अखिलेश यादवपर निशाना साधा और कहा कि जो भ्रष्ट्राचार में डूबे हैं। वो सामाजिक न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। पहले तीन चरणों के 172 उम्मीदवारों की लिस्ट आज या कल आ सकती है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस बार 403 विधान सभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी. यूपी में विधान सभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें तथा अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा।