Friday, 03 May, 2024
dabang dunia

खेल

भारत बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप से बाहर

Posted at: Feb 18 2022 3:18PM
thumb

शाह आलम । भारतीय महिला और पुरुष टीमें शुक्रवार को यहां बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहीं और अपने ग्रुप चरण के मैच हारकर बाहर हो गईं। भारतीय पुरुष टीम को जहां इंडोनेशिया के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा, वहीं महिला टीम को जापान ने 4-1 से हराया। भारत पुरुष टीम की तरफ से जो दो मैच जीते वे इंडिया ओपन के विजेता लक्ष्य सेन और मिथुन मंजूनाथ ने पुरुष एकल में जीते, लेकिन किरण जॉर्ज आगे बढ़ने में नाकाम रहे। लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया के चिको ऑरा वार्डोयो को सीधे गेमों में 21-18, 27-25 से धूल चटाई, जबकि मिथुन मंजूनाथ ने योनाथन रामली को तीन गेमों के संघर्ष में 21-12, 15-21, 21-17 से हराया। युवा भारतीय खिलाड़ी जाॅर्ज हालांकि इंडोनेशियाई इखसान लियोनार्डो से 13-21, 21-17, 10-21 से हार गए।
 
वहीं पुरुष युगल में मुहम्मद शोहिबुल फिकरी और मौलाना बगास की इंडोनेशियाई जोड़ी ने हरिहरन अम्सकरुनन और रुबन कुमार की भारतीय जोड़ी को 10-21, 10-21 से हराया। वहीं भारत के मंजीत ख्वैराकपम और डिंगकू कोंथौजम को लियो रोली और डेनियल मार्थिन से 16-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा महिला एकल में अश्मिता चालिहा एकमात्र विजेता रहीं। उन्होंने जापान की गुंजी रिको को तीन गेमों के कड़े संघर्ष में 21-17, 10-21, 21-19 से हराया। तारा शाह हालांकि जापान की अकेची हिना से 12-21, 16-21 से हार गईं, जबकि निदैरा नत्सुकी ने आकर्षी कश्यप को 13-21, 21-18, 15-21 से हराया।
 
महिला युगल में युगल में अरुल राधाकृष्णन और नीला वल्लुवन को रीको गुंजी और नात्सुकी निदैरा की जापानी जोड़ी के हाथों 10-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। खुशी गुप्ता और सिमरन सिंघी को हिरोकामी रुई और काटी यूना ने 15-21, 16-21 से हराया। टूर्नामेंट से ग्रुप स्टेज से बाहर होने के साथ ही भारत ने थाईलैंड में आठ मई से शुरू होने वाले थॉमस और उबेर कप फाइनल के लिए सीधी योग्यता अर्जित करने का मौका गंवा दिया है। शीर्ष दो टीमें कोरिया और इंडोनेशिया पुरुषों के सेमीफाइनल में पहुंचीं हैं, जबकि मलेशिया और जापान ने महिलाओं के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय पुरुष टीम ने मनीला में टूर्नामेंट के 2020 संस्करण में कांस्य पदक जीता था, लेकिन तब महिला टीम का नाम वापस ले लिया गया था, क्योंकि अधिकतर खिलाड़ी कोरोना महामारी के कारण यात्रा करने को तैयार नहीं थे।