Saturday, 11 May, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

शेयर बाजार का गिरना जारी

Posted at: Feb 23 2022 5:30PM
thumb

मुंबई। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों में सैनिक टुकड़ी भेजने के बाद के अगले कदम के इंतजार में वैश्विक बाजार में आई तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर बिकवाली होने से शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन भी गिरकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 68.62 अंक गिरकर 57232.06 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 28.95 अंक की मामूली गिरावट लेकर 17063.25 अंक पर रहा। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में हुई लिवाली ने बाजार को अधिक गिरने से बचाया। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.60 फीसदी की तेजी लेकर 23,558.48 अंक और स्मॉलकैप 0.93 फीसदी उछलकर 26,946.34 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3460 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ!

जिनमें से 1168 में बिकवाली जबकि 2197 में लिवाली हुई वहीं 95 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 27 कंपनियों के शेयर गिर गये जबकि 23 में तेजी रही। बीएसई के पांच समूह तेल एवं गैस, कैपिटल गुड्स, ऑटो, वित्त और ऊर्जा में 0.54 प्रतिशत तक की गिरावट पर रही जबकि शेष अन्य समूह बढ़त पर रहे। इस दौरान रियल्टी समूह में सबसे अधिक 3.20 प्रतिशत की तेजी रही। वहीं, सीडीजीएस 0.69, यूटिलिटीज 1.03, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.38 और पावर समूह के शेयर 0.71 प्रतिशत चढ़े। वैश्विक बाजार में तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.41, जर्मनी का डैक्स 0.98, हांगकांग का हैंगसैंग 0.60 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.93 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि जापान का निक्केई 1.71 प्रतिशत लुढ़क गया।