Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

शेयर बाजार में लौटी तेजी

Posted at: Feb 25 2022 5:14PM
thumb

मुंबई। रूस के यूक्रेन पर हमला करने से वैश्विक स्तर पर बने दबाव के बीच दुनिया के प्रमुख शेयर बाजारों में रही तेजी के साथ ही घरेलू स्तर पर कल की भारी गिरावट के बीच निवेशकों की लिवाली के बल पर आज शेयर बाजार में तेजी रही और इस दौरान देश के दोनों प्रमुख सूचकांकों में करीब ढाई फीसदी की तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1328.61 अंकों की बढ़त लेकर 55858.52 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 410.45 अंक बढ़ कर 16658.40 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी जबरदस्त लिवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 4.07 प्रतिशत बढ़कर 23162.50 अंक पर और स्मॉलकैप 4.17 प्रतिशत चढ़कर 26450.38 अंक पर रहा। बीएसई में शामिल सभी समूह हरे निशान में रहे

जिसमें धातु में सबसे अधिक 5.91 प्रतिशत और एनर्जी में सबसे कम 1.64 प्रतिशत की बढ़त रही। बीएसई में कुल 3464 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2638 कंपनियां हरे निशान में और 732 लाल निशान में रही जबकि 94 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर हांगकांग के हैं। गसेंग में 0.59 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी प्रमुख सूचकांक बढ़त में रह जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 1.75 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 1.03 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.95 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.63 प्रतिशत शामिल है।