Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत

Posted at: Jun 13 2022 1:36PM
thumb

मुंबई । शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मंदी के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,118.83 अंक गिरकर 53,184.61 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 324.25 अंकों के दबाव के साथ 15,877.55 अंक पर खुला।
 
लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप 318.46 अंकों की गिरावट के साथ 22,171.86 अंक पर और स्मॉलकैप 360.31 अंक उतरकर 25,497.11 अंकों पर खुला।
 
उल्लेखनीय है कि बीएसई की तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत शुक्रवार को 1016.84 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 55 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 54,303.44 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 276.30 अंक का गोता लगाकर 16,201.80 अंक पर आ गया था।