Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

शेयर बाजार में गिरावट जारी

Posted at: Jun 14 2022 5:38PM
thumb

मुंबई । वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर तेल एवं गैस और ऊर्जा समूह की कंपनियों में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट में रहा। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की लाल निशान में रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 153.13 अंक टूटकर 52693.57 अंक पर और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 42.30 अंक गिरकर 15732.10 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली देखी गयी जिससे मिडकैप 0.16 प्रतिशत उतरकर 21840.90 अंक पर और स्मॉलकैप 0.40 प्रतिशत फिसलकर 24942.63 अंक पर रहा।
 
बीएसई में एनर्जी समूह में सबसे अधिक 1.22 प्रतिशत और तेल एवं गैस में 1.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। हालांकि अधिकांश समूह बढ़त में रहा लेकिन इन दो प्रमुख समूहों में हुयी बिकवाली ने बाजार को हरे निशान में आने नहीं दिया। बीएसई में कुल 3449 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1782 गिरावट में और 1532 बढ़त में रहे जबकि 135 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर यूरोपीय बाजार लाल निशान में रहे जबकि एशियाई बाजार मिश्रित रहे। ब्रिटेन का एफटीई 0.77 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.73 प्रतिशत और जापान का निक्केई 1.32 प्रतिशत की गिरावट में रहा। इस दौरान चीन का शंघाई कंपोजिट 1.02 प्रतिशत की बढ़त बनाने में सफल रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग उतार चढाव के बाद स्थिर रहा।