प्रदेश
Posted at: Jun 16 2022 12:23PM

अजमेर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के जन्म दिन पर आज उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है। नई दिल्ली से भेजे अपने शुभकामना संदेश में मोदी ने चौधरी के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की है। मोदी ने ईश्वर से प्रार्थना है कि वह सदैव आपकी रक्षा करें। समाजहित में किये गये कार्यों से आपका जीवन कीर्तिमय और सार्थक बने और अपने अनुभव और नेतृत्व से आप राष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाते रहे। उन्होंने चौधरी के जीवन में सुख, स्मृद्धि व शांति की भी कामना की है।उल्लेखनीय है अजमेर सांसद चौधरी का आज जन्मदिन है और पूरे जिले में उनके समर्थक जनसेवा के जरिये जन्मदिन मना रहे है। चौधरी के किशनगढ़ स्थित आवास पर उन्हें बधाई देने के लिए कार्यकर्ताओं का तांता लगा है।