Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

महाराष्ट्र में कोरोना के 1205 नए मामले दर्ज

Posted at: Sep 5 2022 11:29AM
thumb

मुंबई । महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1205 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8104854 हो गया और इसी अवधि में इस महामारी से तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 148264 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी। बुलेटिन में बताया गया कि इसी अवधि में कोरोना से 1532 लोग मुक्त हुए और अब इनकी संख्या बढ़कर 79,48226 हो गई। रिकवरी दर 98.02 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है।
 
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित करीब 8364 मरीज भर्ती हैं। वहीं मराठवाड़ा क्षेत्र में इस अवधि में 56 मामले सामने आए और इसके कारण एक मरीज ने जान गंवाई। मराठवाड़ा क्षेत्र में दर्ज किए गए नए मामलों में औरंगाबाद (10), लातूर (11), उस्मानाबाद (18), बीड दो, नांदेड़ छह, जालना छह, परभणी में दो तथा हिंगोली में एक मामले दर्ज किए गए।