प्रदेश
Posted at: Sep 8 2022 12:53PM

जयपुर । स्टार्ट अप कम्युनिटी वी फाउंडर सर्कल ने राजस्थान सरकार के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय आईस्टार्ट के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए है। बुधवार को हुए एमओयू के अवसर पर वी फाउंडर सर्किल के सह-संस्थापक गौरव सिंघवी और नीरज त्यागी मौजूद रहे। साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के आयुक्त आशीष गुप्ता एवं संयुक्त निदेशक तपन कुमार और ओआईसी स्टार्टअप भी मौजूद थे। सिंघवी ने बताया कि यह कदम न केवल एंजेल निवेश को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है बल्कि एक कदम आगे जाकर राजस्थान के लोगों को ख़ासकर आने वाली पीढ़ी को और छोटे शहरों के एंटरप्रेन्योरस को एंजेल निवेश और स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में शिक्षित करने के लिए भी उठाया गया है। वी फाउंडर सर्किल के लिए यह स्थानीय निवेशकों और स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए एक कदम है।
यह एमओयू पार्टनर्स, फाउंडर्स और एंजल इनवेस्टर्स को एक साथ लाने और राजस्थान के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को उनकी फंडिंग और मेंटरिंग जरूरतों को पूरा करके सशक्त बनाने के लिए एक शक्तिशाली प्लेटफॉर्म इन्वेस्टर और स्टार्ट-अप मिक्सर है। यह स्थानीय निवेशकों और स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।