Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

देश

एनआईए ने आतंकी फडिंग के संदिग्धों के खिलाफ देशभर में छापे मारे

Posted at: Sep 22 2022 12:27PM
thumb

नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को संदिग्ध आतंकी फंडिंग लिंक के खिलाफ देशभर में कई जगहों पर छापे मारे और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) सौ से ज्यादा के सदस्यों को हिरासत में लिया। सूत्रों ने बताया कि कई एजेंसियों ने अब तक दस राज्यों में छापेमारी की और पीएफआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। दिल्ली, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और बिहार में छापेमारी जारी है।
 
दिल्ली के शाहीन बाग और लखनऊ के इंदिरा नगर से पीएफआई के संदिग्ध कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। एजेंसी ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक बयान जारी कर कहा कि एनआईए ने पीएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज एक मामले में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर तलाशी ली। ये लोग आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कथित रूप से प्रशिक्षण शिविर लगा रहे थे।