प्रदेश
Posted at: Sep 23 2022 12:31PM

राजस्थान । अशोक गहलोत कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जरूर लड़ेंगे, ये ऐलान उन्होंने खुद कर दिया है। वो सीएम बने रहेंगे या नहीं इस पर भी उन्होंने बयान दिया है। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद पहली बार कहा है कि हां ये तय हो चुका है कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ूंगा । नॉमिनेशन फाइल करने के लिए तारीख जल्द तय की जाएगी. हमारा लक्ष्य मजबूत विपक्ष बनाना है। जान लें कि ये पहले ही कांग्रेस की तरफ से कहा जा चुका है कि इस बार गांधी परिवार का कोई भी सदस्य पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेगा. अशोक गहलोत और शशि थरूर समेत कई नेता कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि नॉमिनेशन फाइल करने की डेट मैं फिक्स करूंगा. पर ये तय है कि मुझे चुनाव लड़ना है. ये तो पार्टी की इनर डेमोक्रेसी की बात है। हम लोग नई शुरुआत करेंगे। मेरा मानना है कि जो हालात देश के हैं उसके लिए विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है. उसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।