Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

देश

कनाडा में भारतीय नागरिकों को सतर्क सावधान रहने की सलाह

Posted at: Sep 23 2022 4:02PM
thumb

नई दिल्ली । कनाडा में भारतीयों के विरुद्ध घृणास्पद हिंसा के बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सरकार ने शिक्षा एवं रोज़गार के लिए कनाडा जाने वाले लोगों को आगाह किया है कि वे पूरी सतर्कता एवं सावधानी से रहें और मदद पोर्टल एवं भारतीय उच्चायोग या वाणिज्य दूतावासों पर खुद को पंजीकृत करें। विदेश मंत्रालय ने आज यहां एक परामर्श जारी किया जिसमें कहा गया कि कनाडा में घृणास्पद एवं जातीय हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों में तेजी से इजाफा हुआ है। विदेश मंत्रालय एवं कनाडा में भारतीय उच्चायोग/ महावाणिज्य दूतावास ने इस प्रकार की घटनाओं पर कनाडा की सरकार से बात की है और उनसे ऐसे अपराधों की जांच करके समुचित कार्रवाई का अनुरोध किया। ऐसी घटनाएं अंजाम देने वालों को अब तक सजा नहीं दी जा सकी है।
 
कनाडा में ऐसे अपराधों में वृद्धि को देखते हुए भारतीय नागरिकों एवं विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे कनाडा में अपने प्रवास के दौरान अत्यधिक सर्तकता एवं सावधानी बरतें। उन्हें सलाह दी जाती है कि ओटावा में भारतीय उच्चायोग एवं टोरंटाे और वेंकूवर में महावाणिज्य दूतावास में मदद पोर्टल के जरिये पंजीकृत करें ताकि किसी भी आपात स्थिति में उन्हें तुरंत मदद पहुंचायी जा सके।