Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

खेल

टेस्ट के बाद अब वनडे में होगी जंग, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

Posted at: Mar 14 2023 3:15PM
thumb

टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया।  टेस्ट के बाद अब इन दोनों टीमों के बीच वनडे की जंग शुरू होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच कुल 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।  वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा एक्शन में नजर नहीं आएंगे ऐसे में पहले वनडे मैच में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में रहेगी।  आज हम आपको सीरीज के पहले वनडे का पूरे शेड्यूल के बारे में जानकारी देंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 1। 30 बजे से शुरू होंगे।  इन सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा।  वहीं फैंस इस सीरीज के मुकाबले को हॉट स्टार ऐप पर भी लाइव देख सकते हैं। 

भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट। ऑस्ट्रेलिया टीम -पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा।