मनोरंजन
Posted at: Sep 18 2023 8:08PM

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात देकर एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम की जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर छह विकेट झटके। मोहम्मद सिराज की वाहवाही हर जगह हो रही है और इससे फिल्म इंडस्ट्री भी दूर नहीं है। भारत में आरआरआर जैसी बेहतरीन फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी 28 साल के तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की। राजामौली ने अपने एक्स अकाउंट पर भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की।
सिराज मियां, हमारी टोलीचौकी का लड़का 6 विकेट के साथ एशिया कप फाइनल में चमका। उसका दिल भी बड़ा है। अपनी ही गेंद पर बाउंड्री रोकने के लिए गेंदबाजी रन-अप से लांग ऑन तक दौड़कर गया। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया। एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पूरी टीम केवल 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 6.1 ओवर में बिना विकेट गंवाएं लक्ष्य हासिल किया।