Saturday, 27 July, 2024
dabang dunia

समाचार

DRDO ने बनाई पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली घातक मिसाइल, जमीन और पोत पर हमला करने में होगी सक्षम

Posted at: Nov 20 2023 5:35PM
thumb

नई दिल्ली। डीआरडीओ ने पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली एक घातक मिसाइल तैयार की है। इसी साल फरवरी महीने में डीआरडीओ ने इसका गुप्त परीक्षण किया था। ये मिसाइल 402 किलोमीटर दूर लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद सकती है। इसने परीक्षण के दौरान हर मिशन को पूरा किया। इसे एसएलसीएम यानि सबमरीन लांच क्रूज मिसाइल भी कहा जाता है। ये मिसाइल 5.6 मीटर लंबी, इसका व्यास 505 मिलीमीटर और स्पीड 0.7 मैक, यानि कि 864 किलोमीटर प्रतिघंटा है। ये मिसाइल तारपीडो ट्यूब से छोड़ी जाती है। ये दुनिया की इकलौती मिसाइल है जिसकी रेंज 500 किमी तक है और जो तारपीडो ट्यूब से छोड़ी जाती है।

इस मिसाइल के दो वेरियंट हैं। एक जमीन पर हमला करने वाला, तो वहीं दूसरा एन्टी शिप मिसाइल। ये दुश्मन की पकड़ में भी नहीं आती है। वहीं इसका निशाना भी अचूक है। भारत के पास अभी एक परमाणु, तो करीब 16 सामान्य पनडुब्बी है। अब समंदर के रास्ते दुश्मन कोई भी हरकत करने से पहले सोचेगा। क्योंकि अब भारत के पास पनडुब्बी से मार करने वाली खतरनाक मिसाइल आ गई है