Tuesday, 30 April, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

सर्दी में Skin टाइप को ध्यान में रखकर ऐसे चुनें मॉइस्चराइजर

Posted at: Dec 12 2023 8:31PM
thumb

सर्दी में मॉइस्चराइजर को पहले इस स्किन के टाइप को ध्यान में रखकर चुनना चाहिए. अधिकतर लोग किसी भी तरह के मॉइस्चराइजर को स्किन पर अप्लाई करते हैं जिससे एक्ने या पिंपल निकल आते हैं. बेस्ट केयर के लिए जानें आपकी स्किन टाइप के मुताबिक आपको कौन सा मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए.
 
नॉर्मल स्किन
 
जब बात नॉर्मल स्किन में हाइड्रेशन की आती है तो हमें हमेशा क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स को ही चूज करना चाहिए. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ठंड के मौसम में क्रीम फॉर्मूला वाला मॉइस्चराइजर नमी को लंबे समय तक बरकरार रखता है. आप विंटर में विटामिन सी से भरपूर क्रीम को भी मॉइस्चराइजर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं.
 
 
ड्राई स्किन के लिए
 
इस स्किन टाइप वाले लोगों को ठंड में ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ऐसे लोगों को ऑयल बेस्ट क्रीम या मॉइस्चराइजर की मदद लेनी चाहिए. ऐसे प्रोडक्ट्स स्किन में ठीक से ऑब्जर्व हो पाते हैं और एक बैरियर का काम करते हैं. इस तरह से आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है और ग्लो करती है.
 
 
ऑयली स्किन
 
ऑयली स्किन वालों को लगता है कि उन्हें मॉइस्चराइजर की जरूरत नहीं है जबकि ये गलती त्वचा को बेजान बनाती है. सर्दियों के दौरान इस स्किन टाइप वालों को वाटर बेस्ड मॉइस्चराइजर से स्किन की केयर करनी चाहिए. एक्सपर्ट कहते हैं कि आप ऐसा मॉइस्चराइजर चुनें जिसमें जिंक हो. इससे स्किन की हेल्थ में सुधार आता है.
 
कॉम्बिनेशन स्किन
 
इस स्किन टाइप वालों को ड्राई और ऑयली दोनों सिचुएशन को फेस करना पड़ता है. इसमें कुछ हिस्सा ऑयली होता है तो कुछ ड्राई. वैसे ऐसे लोगों को ऑयल फ्री फॉर्मूला को ही चुनना चाहिए. इस तरह के प्रोडक्ट को लगाने से स्किन पर बैलेंस बन पाता है.