Monday, 29 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

Share Market: ब्याज दर में कटौती की उम्मीद धूमिल होने से गिरा बाजार

Posted at: Jan 3 2024 8:22PM
thumb

मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती करने की उम्मीद धूमिल पड़ने से विश्व बाजार में आई गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर आईटी, धातु और टेक समेत छह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 535.88 अंक का गोता लगाकर 71,356.60 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 148.45 अंक लुढ़ककर 21,517.35 अंक रह गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.20 प्रतिशत बढ़कर 37,081.58 अंक और स्मॉलकैप 0.30 प्रतिशत चढ़कर 43,103.61 अंक पर पहुँच गया।
 
इस दौरान बीएसई में कुल 3945 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2194 में लिवाली जबकि 1643 में बिकवाली हुई वहीं, 108 में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में 18 कंपनियों में तेजी जबकि 32 में गिरावट रही।
 
बीएसई के छह समूहों के शेयर लुढ़क गए। इनमें कमोडिटीज़ 0.72, वित्तीय सेवाएं 0.20, आईटी 2.31, ऑटो 0.06, धातु 2.44 और टेक 1.78 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, दूरसंचार 0.97, यूटिलिटीज 1.78, तेल एवं गैस 0.99, पावर 1.33, रियल्टी 1.39 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.31 प्रतिशत चढ़ गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.55, जर्मनी का डैक्स 0.78, जापान का निक्केई 0.22 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.85 प्रतिशत टूट गया। वहीं, चीन के शंघाई कंपोज़िट में 0.17 प्रतिशत की बढ़त रही।