Thursday, 02 May, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

Tata Nexon का डार्क इडिशन भारत में 11.45 लाख रुपए में हुआ लॉन्च

Posted at: Mar 4 2024 5:58PM
thumb

टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन डार्क और नेक्सॉन ईवी डार्क वर्जन लॉन्च कर दिए हैं। नई एसयूवी काफी शानदार लुक और स्टाइल में नजर आ रही हैं। नेक्सॉन डार्क की एक्स-शोरूम कीमत 11.45 लाख रुपये, जबकि नेक्सॉन ईवी डार्क का एक्स-शोरूम प्राइस 19.49 लाख रुपये से शुरू है। लेटेस्ट डार्क एसयूवी क्रिएटिव ट्रिम और फियरलेस ट्रिम में मिलेगी। टाटा की हैरियर और सफारी एसयूवी में भी डार्क रेंज मिलती है।

टाटा नेक्सॉन डार्क रेंज की कीमत ट्रिम के दाम से करीब 35,000 रुपये महंगी है। इसके फीचर्स में कोई बदलाव नहीं है। जिस वेरिएंट पर डार्क एडिशन बेस्ड है, वैसे ही फीचर्स मिलेंगे। इसमें वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के लिए हिडन कैपेसिटिव टच पैनल, ब्लैक लेदर सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इंजन की बात करें तो नई नेक्सॉन में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेगा। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड AMT या 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटो ट्रांसमिशन में मिलेगा। इसके अलावा 6 स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन भी है।

टाटा नेक्सॉन ईवी डार्क एडिशन Nexon।ev के टॉप वेरिएंट एंपावर्ड + LR ट्रिम पर बेस्ड है। इस वेरिएंट की तुलना में डार्क एडिशन लगभग 10,000 रुपये महंगा है। नेक्सॉन ईवी डार्क में 40.5 kWh बैटरी पैक की पावर मिलेगी। एक बार फुल चार्ज करने पर नेक्सॉन ईवी डार्क 465 किलोमीटर दौड़ेगी।

टाटा ने दो फ्लैगशिप एसयूवी हैरियर और सफारी के डार्क एडिशन को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। अब तक इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। हैरियर डार्क की एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये, जबकि सफारी डार्क का एक्स-शोरूम प्राइस 20.69 लाख रुपये है। दोनों एसयूवी 2.0 लीटर डीजल इंजन और 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती हैं।