Friday, 03 May, 2024
dabang dunia

प्रदेश

छज्जा गिरने से बड़ा हादसा, 13 छात्र घायल, सीएम साय ने दिए सख्त निर्देश

Posted at: Mar 21 2024 4:47PM
thumb

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (korba) से में एक हादसा हो गया है। यहां एक स्कूल में दोपहर में भोजन कर रहे बच्चों के ऊपर छज्जा गिर गया। इस हादसे में 13 स्कूली बच्चों को चोटें आई हैं। सभी बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। यह घटना कोरबा जिले के पोड़ी ब्लॉक के अंदर आने वाले पसान दर्री पारा प्राथमिक स्कूल की है।

दोपहर शासकीय प्राथमिक स्कूल में बच्चे दोपहर का भोजन करने के लिए बैठे ही थे कि अचानक तेज आंधी चलने लगी बच्चे जिस जगह बैठ कर भोजन कर रहे उसके ऊपर शीट का छज्जा था। तेज हवाओं के कारण शीट उड़ गई और ऊपर रखा मलबा नीचे गिर गया, जिसके चपेट में कई स्कूली बच्चे आ गए।

इस घटना की खबर को सुनकर ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठा हो गई। वहीं चोट लगने से बच्चे सहमे गए थे। बताया जा रहा है कि शीट गिरने की घटना से 13 बच्चे घायल हुए हैं। जिन्हें  शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पसान में इलाज के लिए भेजा गया है। सभी घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्कूल की शीट गिरने की इस घटना को संज्ञान में लिया है और घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं दुबारा ऐसी घटना ना होने पाए इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए हैं।