Thursday, 02 May, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

नाम बड़े और दर्शन छोटे! सिट्रॉएन की इलेक्ट्रिक हैचबैक क्रैश टेस्ट में हुई फेल, Global NCAP से मिली जीरो रेटिंग

Posted at: Mar 21 2024 5:09PM
thumb

नई दिल्‍ली। Citroen की ओर से देश में eC3 को इलेक्ट्रिक हैचबैक के तौर पर ऑफर किया जाता है। लेकिन सेफ्टी के लिए किए गए Crash Test में Global NCAP ने इस कार को जीरो रेटिंग दी है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से इस कार में किस तरह के सेफ्टी फीचर्स को दिया जाता है।

ग्‍लोबल एनसीएपी की ओर से हाल में किए गए क्रैश टेस्‍ट में फ्रेंच कार निर्माता की इलेक्ट्रिक कार eC3 बुरी तरह से फेल हो गई है। संस्‍थान की ओर से इस कार को सेफ्टी के लिए जीरो स्‍टार मिले हैं। ग्‍लोबल एनसीएपी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस कार से जुड़ी जानकारी दी गई है। जिसके मुताबिक एडल्‍ट की सुरक्षा में इसे जीरो और बच्‍चों की सुरक्षा के लिए इस कार को टेस्‍ट के बाद एक स्‍टार मिला है। खास बात यह थी कि जिस गाड़ी का टेस्‍ट किया गया है वह भारत में बनी हुई कार है।

ग्‍लोबल एनसीएपी की ओर से किए गए क्रैश टेस्‍ट में सिट्रॉएन की इस कार को अडल्‍ट की सुरक्षा में 34 में से सिर्फ 20.86 पाइंट मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फ्रंटल इम्‍पैक्‍ट टेस्‍ट में ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और गर्दन पर सुरक्षा बेहतर थी। लेकिन छाती पर सुरक्षा काफी कम थी। वहीं साइड इम्‍पैक्‍ट टेस्‍ट में सिर पर मार्जनल और छाती पर थोड़ी बेहतर सुरक्षा मिली। टेस्‍ट के मुताबिक बॉडीशेल इंटीग्रिटी स्‍टेबल थी और दरवाजों पर साइड इम्‍पैक्‍ट प्रोटेक्‍शन में भी कार बेहतर रही। एडल्‍ट टेस्‍ट के साथ ही बच्‍चों की सुरक्षा में भी कार को 49 में से 10.55 अंक मिले। ग्‍लोबल एनसीएपी की ओर से जिस कार को टेस्‍ट किया गया। उसमें स्‍टैंडर्ड तौर पर दो एयरबैग दिए गए थे। इसके अलावा टेस्‍ट की गई कार में ईएससी भी नहीं था।