Sunday, 05 May, 2024
dabang dunia

अन्‍य

मुकेश अंबानी को लेकर बड़ी खबर, आरआईएल के शेयरों में हुआ 70 हजार करोड़ का फायदा

Posted at: Mar 27 2024 8:53PM
thumb

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से आरआईएल के शेयरों में 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा हुआ है। वास्तव में ये तेजी अमेरिकी फर्म गोल्डमैन शैस के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है।

अमेरिकी फर्म ने कंपनी के शेयरों के टारगेट प्राइस में भी इजाफा करते हुए अधिकतम 4,495 रुपए कर दिया है। यही वजह है कि रिलायंस के शेयरों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में कितनी तेजी देखने को मिली और कंपनी का मार्केट कैप किस लेवल पर पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में बुधवार को जबर्दस्त लिवाली देखने को मिली। जोरदार मांग के बीच कंपनी का शेयर करीब चार प्रतिशत चढ़ गया। इससे कंपनी का मार्केट कैप एक बार फिर 20 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया। बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.60 प्रतिशत उछलकर 2,987.85 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह चार प्रतिशत बढ़कर 2,999.90 रुपये पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर यह 3.48 प्रतिशत चढ़कर 2,983.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में इजाफे के साथ कंपनी के मार्केट कैप में बढ़ोतरी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का मार्केट कैप 70,039.26 करोड़ रुपए बढ़कर 20,21,486.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वॉल्यूम के हिसाब से, बीएसई पर कंपनी के 4.71 लाख शेयरों का और एनएसई पर लगभग 81.63 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) इस साल 13 फरवरी को 20 लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी थी।

वैसे शेयर बाजार में भी काफी दिनों के बाद अच्छी तेजी देखने को मिली। बांबे स्टॉक एक्सचेंच का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 526.01 अंकों के इजाफे के साथ 72,996.31 अंक पर बंद हुआ। वैसे कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 73,138.73 अंकों पर पहुंच गए थे। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 118.95 अंक बढ़कर 22,123.65 पर बंद हुआ। वैसे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 22,193.60 अंकों के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया था।