Tuesday, 30 April, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

बालों को बाउंसी और शाइनी बढ़ाएगी मेहंदी, बस इसे लगाते समय न करें ये गलतियां

Posted at: Apr 16 2024 5:16PM
thumb

जब भी ब्यूटी की बात आती है, तो उसमें स्किन और बाल दोनों की केयर करना जरूरी है। कई लोगों के बाद बहुत ज्यादा फ्रिज और डल होते हैं। ऐसे में वो लोग बाजार में मौजूद तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही कुछ लोग घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा कॉमन बालों पर मेहंदी लगाना है। आप में से भी कई लोग बालों की शाइन बढ़ाने और सफेद बालों को वापिस काला करने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करते होंगे।

अब मेहंदी लगाते समय कुछ लोग उसमें तरह-तरह की चीजें मिलाते हैं। लेकिन कई चीजें ऐसी हैं जिन्हें मिलाने से या फिर मेहंदी को बालों पर गलत तरीके से लगाने से आपके बालों के नुकसान हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि बालों पर मेहंदी लगाते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।

नींबू या दही न मिलाएं

कुछ लोग मेहंदी का घोल तैयार करते समय उसमें नींबू का रस मिला देते हैं, लेकिन ऐसे करना सही नहीं है। क्योंकि नींबू का रस एसिडिक होता है। जिसकी वजह से आपके बाल रूखे लगाने लग सकते हैं। ऐसी ही कई लोग मेहंदी में दही मिलाते हैं। लेकिन इससे आपको सही रिजल्ट देखने को नहीं मिलेगा।

कम समय तक मेहंदी भिगोना

अगर आप चाहते हैं कि मेहंदी लगाने के बाद आपके बालों को अच्छा रंग मिले तो आपको कम से कम 8 से 12 घंटे तक भिगोकर रखने के बाद इसका इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप इससे कम समय के लिए इसे भिगोते हैं, तो इससे आपको सही रिजल्ट नहीं मिलेंगे। आप रातभर मेहंदी को भिगोकर रखें फिर अगले दिन उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्लास्टिक के कटोरे में न घोलें

मेहंदी घोलते समय लोग उसे प्लास्टिक के कटोरे में घोलते हैं। लेकिन इसके लिए आपको स्टेनलेस स्टील या फिर लोहे के कटोरे का उपयोग करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने के ज्यादा डाई रिलीज होती है। साथ ही इसे मिलाने के लिए स्पैटुला कि इस्तेमाल करना चाहिए।

नॉर्मल पानी में घोलना

ज्यादातर लोग मेहंदी घोलते समय नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे आपके बालों पर मेहंदी का रंग सही से नहीं चढ़ेगा। इसलिए नॉर्मल पानी की जगह आप कॉफी या चाय के पानी को मेहंदी घोलने में इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि पानी को ठंडा होने दें