बिज़नेस
Posted at: May 9 2024 11:45PM
होमफर्स्ट फाइनेंस का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 30.5 फीसदी की बढ़त के साथ 83.5 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले कंपनी का मुनाफा 64 करोड़ रुपये के स्तर पर था। वहीं नेट इंट्रेस्ट इनकम 22.4 फीसदी की बढ़त के साथ 136.8 करोड़ रुपये रही है जो कि एक साल पहले 111.8 करोड़ रुपये के स्तर पर थी। कंपनी ने अपने निवेशकों को 3.4 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड देने का भी एलान किया है।
होमफर्स्ट के एमडी - सीईओ मनोज विश्वनाथन ने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2025 में अपने पोर्टफोलियो को 30% तक बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए 20-25 शाखाएं खोलेगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2014 में 22 शाखाएँ जोड़ीं और वर्तमान संख्या को 133 तक पहुँचाया है