Sunday, 08 September, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

Share Market: अल्ट्रासिमको की उड़ान से सेंसेक्स-निफ्टी ने फिर बनाया रिकॉर्ड

Posted at: Jun 27 2024 7:58PM
thumb

मुंबई। विश्व बाजार की गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर इंडिया सीमेंट में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी की घोषणा के बाद अल्ट्रासिमको के शेयरों के पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी से शेयर बाजार ने आज एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 568.93 अंक अर्थात 0.72 प्रतिशत की छलांग लगाकर पहली बार 79 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 79,243.18 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 175.70 अंक यानी 0.74 प्रतिशत मजबूत होकर 24,044.50 अंक के नये शिखर पर रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 45,967.83 अंक हो गया जबकि स्मॉलकैप 0.57 प्रतिशत की बिकवाली के साथ 51,842.29 अंक पर रह गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4008 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1510 में लिवाली जबकि 2388 में बिकवाली हुई वहीं 110 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 35 कंपनियों में तेजी जबकि 15 में गिरावट रही।
 
बीएसई के 15 समूहों में बढ़त का रूख रहा। इससे कमोडिटीज 0.82, सीडी 0.15, ऊर्जा 0.68, एफएमसीजी 0.08, हेल्थकेयर 0.22, आईटी 1.65, दूरसंचार 1.18, यूटिलिटीज 1.29, ऑटो 0.70, बैंकिंग 0.20, धातु 0.47, तेल एवं गैस 0.82, पावर 1.74, टेक 1.59 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.23 प्रतिशत ऊपर रहे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इससे ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.21, जर्मनी का डैक्स 0.02, जापान का निक्केई 0.82, हांगकांग का हैंगसेंग 2.06 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.90 प्रतिशत उतर गया।