Sunday, 08 September, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

विदेश से लौटते ही बजट 2024 पर PM मोदी की अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक

Posted at: Jul 11 2024 3:58PM
thumb

व‍ित्‍त मंत्रालय की तरफ से 23 जुलाई 2024 को पेश होने वाले पूर्ण बजट की तैयार‍ियां तेजी से की जा रही हैं। ऑस्‍ट्रेया से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट से पहले प्रमुख इकोनॉम‍िस्‍ट के साथ बातचीत की। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और व‍ित्‍त मंत्रालय के तमाम अध‍िकारी मौजूद रहे।

व‍ित्‍त मंत्रालय से जुड़े एक अध‍िकारी ने बताया क‍ि पीएम मोदी और व‍ित्‍त मंत्री के साथ बैठक करने का मकसद 2024-25 के बजट के इनसाइट और सिफारिशें इकट्ठा करने का है। व‍ित्‍त मंत्रालय को म‍िली स‍िफार‍िशों के आधार पर व‍ित्‍त मंत्रालय की तरफ से बजट का अंत‍िम न‍िर्णय ल‍िया जाएगा। आपको बता दें व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण की तरफ से लगातार सातवीं बार बजट पेश क‍िया जा रहा है। यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है।

इस बार के बजट से म‍िड‍िल क्‍लास और क‍िसानों को काफी उम्‍मीद है। सैलरीड क्‍लास को उम्‍मीद है क‍ि सरकार ने लंबे समय से ओल्‍ड टैक्‍स र‍िजीम टैक्‍स स्‍लैब में बदलाव नहीं क‍िया है। इस बार इसमें बदलाव करके नौकरीपेशा को बड़ी राहत दी जा सकती है। इतना ही जानकारों को उम्‍मीद है क‍ि इस बार स्‍टैंडर्ड ड‍िडक्‍शन की ल‍िमिट 50000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये तक की जा सकती है।